Pauri News: सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम
श्रीनगर। सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली में सप्तशक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भूमिका, आत्मनिर्भरता और भारतीय जीवन मूल्यों पर चर्चा हुई और भारत की विभूतियों के बारे में बताया गया। शुक्रवार को विद्यालय की आचार्या संतोषी डोबरियाल ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद सामूहिक गीत व छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। मुख्य वक्ता डॉ. मारिशा पंवार ने कुटुंब प्रवोधन पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी। शिवानी भट्ट ने प्रश्नोत्तरी रखी। इसके बाद मातृभारती की बहनों द्वारा विशिष्ट माताओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद अनुभव कथन में आरती देवी व अंजिता देवी के द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में प्राचार्य तृप्ति भास्कर, आचार्य माधुरी घिल्डियाल, रेखा रावत व साधना बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 15:58 IST
Pauri News: सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम #SaptaShaktiSangamProgramHeldAtSaraswatiShishuMandir #SubahSamachar
