Noida News: आज से शुरू होगा सप्त शक्ति संगम

नोएडा। अखिल भारतीय विद्या भारती की ओर से सप्त शक्ति संगम का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। इसके तहत भाऊराव देवरस, सरस्वती विद्या मंदिर, श्री राधाकृष्ण सरस्वती बालिका विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि स्कूल में 31 अक्तूबर को कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम अलग-अलग चार दिन होगा। इसमें 250 के करीब महिलाएं शामिल होंगी। इसका उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है। डॉ. कविता रस्तोगी व डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि विद्या भारती के माध्यमों से संस्कारों की पाठशाला पूरे देश में संचालित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आज से शुरू होगा सप्त शक्ति संगम #SaptaShaktiSangamWillStartFromToday #SubahSamachar