Aquarius Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह
कुंभ राशि कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको भले ही करियर-कारोबार से जुड़ी कुछ एक मुश्किलों का सामना करना पड़े लेकिन उत्तरार्ध तक स्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी। ऐसे में आपको किसी बड़े निर्णय अथवा कार्य को करने के लिए आपको सप्ताह के उत्तरार्ध के समय का चयन करना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में कुंभ राशि के जातकों को चिंता छोड़ चिंतन करने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य को समय से निबटाने के लिए थोड़ा अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी परेशानी का सबब बनेगी। इस दौरान अत्यधिक खचों के कारण आप कठिनाई का अनुभव करेंगे। यदि आप बेरोजगार हैं और रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह आंशिक सफलता मिलने के ही योग बनेंगे। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह अपने से बड़ों की बातों और छोटों की भावनाओं को नजरंदाज करने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तकरार होने की आशंका है। इस सप्ताह लव पार्टनर से मेल-मिलाप में अड़चन आने से आपका मन खिन्न रहेगा। उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 09:19 IST
Aquarius Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #SaptahKaRashifal #SaptaahKaKumbhRashifal #AquariusHoroscopeInHindi #Aquarius #WeeklyAquariusRashifal #WeeklyAquariusHoroscope #AquariusWeeklyHoroscope #SubahSamachar