Sagittarius Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा धनु राशि के लिए यह सप्ताह
धनु धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपके द्वारा किये गये परिश्रम और प्रयास के अनुरूप सफलता और लाभ न मिलने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध तक इस स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिलेगा और आपके अटके कार्यों में गति आएगी। धनु राशि के जातकों को सप्ताह के पूर्वार्ध में अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चलने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा विरोध करने पर आप खुद को अकेला पा सकते हैं। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह ख्याली पुलाव पकाने की बजाय अपने करियर और कारोबार को बेहतर तरीके से करने के लिए पूरे मनोयोग के साथ मेहनत और प्रयास करना होगा। इस सप्ताह आपको उन लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की भी आवश्यकता रहेगी जो आपको अक्सर भटकाने का प्रयास करते हैं। जीवन में आने वाली परेशानियों से उत्पन्न हताशा को दूर करने और एवं मन की शक्ति को पाने के लिए आप इस सप्ताह खुद को धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में व्यस्त रखने का प्रयास करेंगे। प्रेम प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने पार्टनर की भावनाओं को समझने का प्रयास करें। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है। उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को शमीपत्र अथवा बेलपत्र चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:52 IST
Sagittarius Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा धनु राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #SaptaahKaDhanuRashifal #SagittariusHoroscopeInHindi #Sagittarius #WeeklySagittariusRashifal #WeeklySagittariusHoroscope #SagittariusWeeklyHoroscope #SubahSamachar