Cancer Weekly Horoscope (17 to 23 March): जानें कैसा रहेगा कर्क राशि के लिए यह सप्ताह
कर्क कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप कार्य विशेष को लेकर किए जा रहे प्रयासों का अनुकूल फल न प्राप्त होने पर थोड़े हताश रह सकते हैं। इस दौरान व्यावसायिक बाधाएं तो आएंगी लेकिन आप अपने इष्टमित्रों और सहयोगियों की मदद से उसे बहुत हद तक दूर करने में भी कामयाब हो जाएंगे। हालांकि मार्केट में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह व्यापार से जुड़ा कोई भी अनुबंध बहुत सोच-विचार कर करने की आवश्यकता रहेगी। Chaitra Navratri 2025:इस बार कितने दिन की होगी चैत्र नवरात्रि, जानिए किस पर पर सवार होकर आएंगी माता रानी इस पूरे सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा आपको पेट संबंधी दिक्कते हो सकती हैं। किसी भी शारीरिक कष्ट को इग्नोर न करें और समय पर इलाज कराएं अन्यथा लापरवाही बरतने पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों कष्ट झेलने पड़ सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को आलस्य से बचने की आवश्यकता है। इस सप्ताह परिवार के मुखिया अथवा पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रेम प्रसंग एवं दांपत्य जीवन में यदा-कदा तनाव तो कभी आपसी लगाव की स्थिति रहेगी। उपाय: प्रतिदिन देवों के देव महादेव की विधि-विधान से पूजा एवं शिव चालीसा का पाठ करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 16:04 IST
Cancer Weekly Horoscope (17 to 23 March): जानें कैसा रहेगा कर्क राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #WeeklyCancerHoroscope #SaptaahKaKarkRashifal #CancerWeeklyHoroscope #SaptahKaRashifal #CancerHoroscopeInHindi #Cancer #WeeklyCancerRashifal #SubahSamachar