Capricorn Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा मकर राशि के लिए यह सप्ताह

मकर हारिए न हिम्मत, बिसारिये न राम। मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह इस बात को गांठ बांध कर रखना होगा। यदि आप इस सप्ताह अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से नहीं घबराते हैं और उसका डंटकर मुकाबला करते हैं तो आपके सभी सोचे हुए कार्य देरी से ही सही लेकिन पूरे होंगे। इस सप्ताह यदि किसी कार्य को लेकर आपके मन में शंका पैदा होती है तो आपको उससे जुड़ा अहम फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लेनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों पर सप्ताह के मध्य में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ लोगों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण मन में निराशा का भाव पैदा हो सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। किसी अटके हुए कार्य को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ सकता है। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई नया कारोबार प्रारंभ किया है तो उसमें सावधानी के साथ आगे बढ़ें अन्यथा पार्टनर के साथ विवाद होने की आशंका है। प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियों को दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद करें। उपाय:प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Capricorn Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा मकर राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #CapricornHoroscope #CapricornWeeklyHoroscope #CapricornWeeklyHoroscopeInHindi #SubahSamachar