Libra Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा तुला राशि के लिए यह सप्ताह
तुला तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह आपके करियर-कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति एवं लाभ होता नजर आएगा लेकिन आप उससे संतुष्ट नहीं रहेंगे। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। ऐसे में आप अपनी योजनाओं का खुलासा उसके पूर्ण होने से पहले करने की भूल बिल्कुल न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई अपनी गलतियों का ठीकरा आप पर फोड़ने की कोशिश कर सकता है। झूठे आरोप एवं सीनियर से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिलने के कारण इस दौरान आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपको इस सप्ताह किसी भी योजना अथवा कारोबार धन सोच-समझकर निवेश करें। यदि आपका कोई भूमि-भवन से जुड़ा विवाद चल रहा है तो उसे कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी सहमति से निबटाने का प्रयास करें। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए दूसरों की भावनाओं की कद्र करें तथा बाचतीत के दौरान विनम्रता बनाए रखें। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी की बजाय उचित समय का इंतजार करें, अन्यथा बनती बात बिगड़ सकती है। उपाय: प्रतिदिन शक्ति की साधना में देवी दुर्गा की चालीसा का पाठ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:32 IST
Libra Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा तुला राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #SaptahKaRashifal #SaptaahKaTulaRashifal #LibraHoroscopeInHindi #Libra #WeeklylibraRashifal #SubahSamachar