Libra Weekly Horoscope (17 to 23 March 2025): जानें कैसा रहेगा तुला राशि के लिए यह सप्ताह

तुला तुला राशि के जातक इस सप्ताह कार्य विशेष को करने को लेकर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। उन्हें मनोकूल परिणाम पाने के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो भूलकर भी क्रोध में आकर अपनी जॉब में बदलाव का निर्णय न लें। कार्यक्षेत्र में लोगों से उलझने की बजाय अपने कार्य को बेहतर तरीके से करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। यदि बेरोजगार हैं तो आपको मनचाही नौकरी पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। Surya Gochar 2025:सूर्य का गुरु की राशि मीन में गोचर, जानिए सभी 12 राशियों पर प्रभाव व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत तो ठीक-ठाक रहेगी लेकिन उत्तरार्ध में अचानक से मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान अचानक से आए कुछ बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने की स्थिति भी आ सकती है। इस सप्ताह मौसमी बीमारी से बचें। किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर भी लापरवाही करने से बचें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहने वालाा है। तुला राशि के जातकों को अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार होना होगा अन्यथा आपके पारिवारिक अथवा वैवाहिक संबंध में खटास आ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। Shani Gochar 2025:29 मार्च को शनि का होगा राशि परिवर्तन, जानें मेष राशि पर क्या होगा असर उपाय: प्रतिदिन भगवान विघ्न-विनाशक भगवान श्री गणेश जी की पूजा दूर्वा चढ़ाकर करें तथा गणेश चालीसा का पाठ करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Libra Weekly Horoscope (17 to 23 March 2025): जानें कैसा रहेगा तुला राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #Weekly #LibraRashifal #SaptahKaRashifal #SaptaahKaTulaRashifal #LibraHoroscopeInHindi #Libra #SubahSamachar