Taurus Weekly Horoscope (02-08 Jan): जानें कैसा रहेगा वृष राशि के लिए यह सप्ताह
वृष वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी या लापरवाही करने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो हिसाब-किताब क्लीयर करते हुए आगे बढ़ें और दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में उन लोगों से खूब सावधान रहने की जरूरत है जो अक्सर आपके काम में अडंगे डालने की जुगत लगाते रहते हैं। सप्ताह के मध्य में छोटे-मोटे काम के लिए भी अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह घर और बाहर स्वजनों से मनचाहा सहयोग न मिल पाने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा, हालांकि यह स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रहेगी और सप्ताह के उत्तरार्ध में स्थितियां धीरे-धीरे ही सही लेकिन आपके अनुकूल होती नजर आएंगी। छात्रों का मन इस सप्ताह पढ़ाई से उचट सकता है। प्रेम संबंध हो या पारिवारिक संबंध क्रोध में आकर या भावनाओं में बहकर इससे जुड़ा कोई बड़ा फैसला न लें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय जीवनसाथी के जरूर निकालें। मौसमी बीमारी से बचें और दिनचर्या के साथ खान-पान सही रखें। उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और चालीसा का पाठ करें। बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ धन देकर आशीर्वाद प्राप्त करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 12:48 IST
Taurus Weekly Horoscope (02-08 Jan): जानें कैसा रहेगा वृष राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #International #Horoscope #WeeklyHoroscope #SubahSamachar