Taurus Weekly Horoscope (23-29 Jan): जानें कैसा रहेगा वृष राशि के लिए यह सप्ताह

वृष वृष राशि के जातकों के करियर और कारोबार के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप इस दिशा में पूरे मनोयोग से प्रयास और परिश्रम करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको सफलता प्राप्त होगी। लेकिन ऐसा करते समय आपको अपनी सेहत को नजरंदाज नहीं करना है, अन्यथा आपको बेवजह शारीरिक एवं मानसिक कष्ट उठाना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको मौसमी बीमारी से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। सप्ताह के मध्य में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों में धन खर्च हो सकता है। इस दौरान कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कामकाज में भी जरा कम ही मन लगेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़े लोगों को अति उत्साह में आकर जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा। लव पार्टनर के साथ बढि़या ट्यूनिंग बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की उपासना करें और शुक्रवार के दिन किसी कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर उसका आशीर्वाद लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Taurus Weekly Horoscope (23-29 Jan): जानें कैसा रहेगा वृष राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #International #Horoscope #WeeklyHoroscope #SubahSamachar