Scorpio Weekly Horoscope (17 to 23 March 2025): जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह
वृश्चिक वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह कभी घी घना, कभी सूखा चना तो कभी वो भी मना की कहावत को ध्यान में रखना होगा क्योंकि इस सप्ताह करियर और कारोबार में कुछ ऐसी ही स्थिति बनने वाली है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कठिन परिश्रम और प्रयास के बावजूद उच्च अधिकारियों की तरफ से शाबासी मिलने की बजाय कामकाज का अतिरिक्त बोझ उठाने के लिए कहा जा सकता है। कुल मिलाकर इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में संघर्ष के साथ कार्य बनेंगे। ऐसे में अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें। साथ ही साथ अपने विरोधियों से सतर्क रहें। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके लिए यह हफ्ता उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। Shani Gochar 2025:29 मार्च को शनि का होगा राशि परिवर्तन, जानें मेष राशि पर क्या होगा असर यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो धन संबंधी मामली में विशेष सावधानी अपेक्षित है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आप मौसमी बीमारी अथवा किसी चोट-चपेट के शिकार हो सकते हैं। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए। सहोदर भाई-बहनों के साथ प्रेम-व्यवहार और संवाद बनाए रखें। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें। उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 16:35 IST
Scorpio Weekly Horoscope (17 to 23 March 2025): जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #ScorpioHoroscopeInHindi #Scorpio #ScorpioDailyWeeklyMonthlyHoroscope #SubahSamachar