Scorpio Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह
वृश्चिक वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। इस सप्ताह आप यदि अपनी समय और ऊर्जा का सदुपयोग करते हैं तो आप अपेक्षा से अधिक सफलता और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको दूसरों के साथ बात-व्यवहार करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी। यदि आप दूसरों के साथ तर्कयुक्त बातचीत करते हैं तो आपके विरोधी भी आपके समर्थन में खड़े हो सकते हैं। यह सप्ताह कमीशन, काउंसिलिंग आदि का कार्य करने वालों के लिए शुभ साबित होगा। व्यापारिक दृष्टिकोण से सप्ताह के मध्य का समय आपके लिए लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान आपका भाग्य पूरा साथ देगा और आपका बाजार में फंसा धन निकल सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होंगी। इस दौरान आपकी सत्ता-सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति से मेल-मुलाकात संभव है। जिसकी मदद से आपको भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। रिश्ते-नातों में अनुकूलता बनी रहेगी। इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों पर माता-पिता का पूरा आशीर्वाद बरसेगा। प्रेम संबंध में मधुरता एवं सामंजस्य बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:37 IST
Scorpio Weekly Horoscope (9 से 15 सितंबर): जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #ScorpioHoroscopeInHindi #Scorpio #WeeklyscorpioRashifal #SubahSamachar