इस परेशानी से बचने के लिए सारा अली खान ने बनाया मानसिक फिल्टर, कहा- सार्वजनिक हस्ती के लिए चीजें आसान नहीं
अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। कई बार ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करते हैं। अभिनेत्री मानती हैं कि लगातार ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना आसान नहीं है, खासकर जब यह व्यक्तिगत हो जाए। हालांकि सारा कहती हैं कि समय के साथ उन्होंने मानसिक फिल्टर विकसित कर लिए हैं और जरूरी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना सीख लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 10:44 IST
इस परेशानी से बचने के लिए सारा अली खान ने बनाया मानसिक फिल्टर, कहा- सार्वजनिक हस्ती के लिए चीजें आसान नहीं #Bollywood #Entertainment #National #SaraAliKhan #SaraAliKhanNews #SaraAliKhanLatest #SaraAliKhanOnTrolling #SaraAliKhanDevelopedMentalFilterSaraAliKha #SaraAliKhanNewPhotos #SaraAliKhanLatestPhotos #SubahSamachar
