Bareilly News: सराफ को तमंचे की बट से पीटा, आठ लाख के जेवर और नकदी लूटी

शेरगढ़ (बरेली)। दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे सराफा व्यापारी को शाही-शेरगढ़ मार्ग पर छह नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया। दो बाइकों पर सवार बदमाश 27 हजार रुपये समेत करीब आठ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। बदमाशों ने सराफ की तमंचे की बट से पिटाई कर दी। बचाने आए ग्रामीण को भी पीटा और हवाई फायरिंग करते भाग गए। कस्बा शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सुभाष रस्तोगी की शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगरिया सोबरनी स्थित चौधरी मार्केट में सराफा की दुकान है। दुकान बंद कर शाम साढ़े चार बजे सुभाष बाइक से घर जा रहे थे। शाही-शेरगढ़ मार्ग पर कुडका भट्ठे के नजदीक पीछे से दो बाइकों पर आए छह नकाबपोश बदमाशों ने धक्का देकर उनको बाइक से गिरा दिया। वे सराफ को तमंचों की बट से पीटने लगे। उनके पास मौजूद बैग को लूट लिया। बताते हैं कि घटना के दौरान गांव कुडका निवासी शेर सिंह वहां आ गए। उन्होंने सराफ को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। आसपास के ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश दो हवाई फायर कर अपनी बाइकों से भाग गए।सराफ ने बताया कि उनके बैग में 27 हजार रुपये, साढ़े चार किलो चांदी व तीन तोले सोने के जेवर थे। इन जेवरों की कीमत करीब आठ लाख रुपये मानी जा रही है। घटनास्थल पर पड़ी सराफ की बाइक के पास एक कारतूस भी पड़ा मिला। शेरगढ़ व शाही थाने की पुलिस, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने मौका मुआयना किया। सराफ ने रात में शेरगढ़ थाने में छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। संवाद--सराफ सुभाष रस्तोगी से लूट की सूचना पर पुलिस इलाके में कॉम्बिंग कर रही है। तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिखी जा रही है। वारदात का जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। - मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी---तेरह साल पहले इसी जगह हुई थी सराफ सुभाष से लूटपुलिस ने तीन दिन में खारिज की रिपोर्ट, शाही थाने में खुली है सराफ की हिस्ट्रीशीटबरेली। शेरगढ़ में शाही के सराफ सुभाष से लूट की वारदात के बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पता लगा है कि किसी बड़े सराफ के घर डकैती में नामजद होने के बाद शाही थाने में सुभाष की हिस्ट्रीशीट खोली गई। सुभाष ने 13 साल पहले भी इसी जगह इसी तरह की लूट की रिपोर्ट कराई थी। जांच में फर्जी मिलने पर उसे खारिज कर दिया गया।पुलिस के मुताबिक, सराफ सुभाष की दुकान नगरिया सोबरनी स्थित मार्केट में है। करीब 22 साल पुरानी दुकान पर सराफ सुभाष अक्सर साप्ताहिक बाजार के दिन ही आते हैं। इससे पहले नवंबर 2012 में सुभाष ने दो थानों के इसी सीमावर्ती स्थान पर सात किलो चांदी लूट होने की रिपोर्ट कराई थी। तब पुलिस ने चार दिन बाद मामला फर्जी मानकर खारिज कर दिया था। शेरगढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक सुभाष पर एक सराफ के घर डकैती और दूसरा आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। शाही थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली है।शेरगढ़ पुलिस पर देरी से आने का आरोपसराफ सुभाष रस्तोगी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने यूपी 112 पुलिस, शाही और शेरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी थी। कुछ ही देर बाद शाही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन घटनास्थल थाना शेरगढ़ का होने के बावजूद शेरगढ़ थाने की पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची। सराफ व उनके परिजनों ने इस पर नाराजगी जताई। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सराफ को तमंचे की बट से पीटा, आठ लाख के जेवर और नकदी लूटी #SarafBeatenWithGunButt #JeweleryAndCashWorthEightLakhsLooted #SubahSamachar