Sardar Malik: 600 से ज्यादा गाने बनाने वाले सरदार जब दो दिग्गजों के अहंकार के बीच फंसे, बर्बाद हो गया था करियर
इंडस्ट्री में पहले से स्थापित किन्हीं दो व्यक्तियों के अहंकार की लड़ाई के बीच कैसे एक इंसान पिस जाता है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण बॉलीवुड के बेहतरीन संगीतकार सरदार मलिक हैं। अपने करियर में 600 से ज्यादा गाने बनाने वाले सरदार मलिक ने शुरुआत से ही संगीत में अपना करियर बनाने की ठानी थी। अपने इसी ख्वाब को पूरा करने में वह सफल भी हुए थे। लेकिन फिर अचानक उनके जीवन में एक ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से सरदार मलिक ने हमेशा-हमेशा के लिए संगीत से मुंह मोड़ने की ठान ली थी। आज उन्हीं सरदार मलिक की जयंती है और इसी खास मौके पर हम आपको उनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 00:55 IST
Sardar Malik: 600 से ज्यादा गाने बनाने वाले सरदार जब दो दिग्गजों के अहंकार के बीच फंसे, बर्बाद हो गया था करियर #Bollywood #National #SubahSamachar