सरदार पटेल देश की अखंडता एवं एकता की मिशाल : जसवंत सैनी

यात्रा के समापन पर जानी ब्लॉक में जनसभा का आयोजन किया गयासंवाद न्यूज एजेंसीजानीखुर्द। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर बुधवार को सिवालखास विधान सभा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के समापन पर जानी ब्लॉक में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा के मुख्य अतिथि संसदीय कार्यमंत्री जसवंत सैनी रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता एवं एकता के लिए निरंतर कार्य करने वाले थे। उन्होंने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प, दूरदर्शिता एवं राष्ट्र निष्ठा से देश की विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण कर राष्ट्र एकता का संदेश दिया। उनके सिद्धांतों एवं विचारों को क्रियान्वित करना सच्ची श्रद्धांजलि है। जनसभा के संयाेजक जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का राष्ट्र के प्रति समर्पण और अदम्य इच्छाशक्ति हर भारतीय के लिए प्रेरणा का अटूट स्रोत है। आइए, हम सब मिलकर सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाएं और एकता के इस अभियान को जनआंदोलन बनाएं। जनसभा को भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पूर्व विधायक रणवीर राणा, पूर्व मंत्री लोकेश प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा और संचालन ब्रजवीर सैनी ने किया। इससे पूर्व भोला झाल से आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत हुई। गांव सिसौला कला में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गांव भूपगढ़ी और जानी खुर्द में ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाए। जानी ब्लाक में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया। इस मौके पर अंकुर कलंजरी, ब्लाॅक प्रमुख गौरव चौधरी, मुनेश बाफर, योगेंद्र कुसैड़ी, पंकज चौहान, यात्रा सहसंयोजक राहुल चौधरी, मनोज चौधरी, प्रदीप चौधरी, मोहन गुर्जर, मंजू शेट्टी, चेयरमैन लोकेंद्र सिंह, वेदपाल फौजी, चांदवीर जानी, विनोद जिंदल, मदनपाल सिंह, प्रदीप त्यागी आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सरदार पटेल देश की अखंडता एवं एकता की मिशाल : जसवंत सैनी #SardarPatelIsAnExampleOfTheIntegrityAndUnityOfTheCountry:JaswantSaini #SubahSamachar