Chandigarh-Haryana News: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती

फतेहाबाद में आज आयोजित होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकतअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फतेहाबाद में आयोजित रन फॉर यूनिटी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ ही जिलों में मंत्रीगण, सांसद व विधायक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, गुरुग्राम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, जींद में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा, अंबाला में ऊर्जा मंत्री अनिल विज, झज्जर में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, यमुनानगर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, हिसार में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, भिवानी में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, पंचकूला में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। चरखी दादरी में सांसद धर्मबीर सिंह, कैथल में सांसद कार्तिकेय शर्मा, कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल, फरीदाबाद में विधायक मूलचंद शर्मा, महेंद्रगढ़ में विधायक कंवर सिंह, नूंह में विधायक ओमप्रकाश यादव, पलवल में विधायक हरिंद्र सिंह, पानीपत में विधायक प्रमोद कुमार विज, रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, रोहतक में विधायक कृष्णा गहलावत, सिरसा में विधायक निखिल मदान व सोनीपत में विधायक पवन खरखौदा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती #SardarVallabhbhaiPatel's150thBirthAnniversaryWillBeCelebratedAsNationalUnityDay #HaryanaNews #SubahSamachar