बरसात से सरधना बेहाल, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
सरधना। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने सरधना कस्बे और आसपास के गांवों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सोमवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार देर रात तक जारी रही। लगातार बारिश से शहर के कई मोहल्लों में भारी जलभराव हो गया, जिससे लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया।नगर के मोहल्ला टाउन हॉल रोड, आजाद नगर, तहसील रोड, कालंद चुंगी, अशोक स्तंभ बाजार, तकियाकैत, आदर्श नगर, छबड़िया रोड, गुजरान गेट, गंज बाजार और घोसियान जैसे इलाकों की सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है। बारिश का पानी नालियों से उफन कर घरों और दुकानों तक पहुंचने लगा है। जलभराव के चलते कस्बे का आधा बाजार मंगलवार को बंद रहा। खुले बाजारों में भी ग्राहक न के बराबर पहुंचे। व्यापार मंडल के पदाधिकारी पंकज जैन ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और जलभराव के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि कई दुकानों में पानी घुसने की आशंका है, जिससे स्टॉक खराब होने का खतरा बना हुआ है।बिजली व्यवस्था ठप, पानी की भी किल्लतबरसात के कारण कई बार बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। कस्बे और गांवों के लोग हैंडपंप और नलों से पानी भरने के लिए परेशान होते नजर आए। रास्ते बंद, पशुपालक परेशानकस्बे के साथ ही आसपास के गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो होने से रास्तों पर पानी भर गया है। कई गांवों का मुख्य मार्ग संपर्क से कट गया है। चारे की कमी और खराब मौसम के चलते पशुपालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:14 IST
बरसात से सरधना बेहाल, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त #SardhanaIsInABadConditionDueToRain #LifeIsDisruptedDueToWaterlogging #SubahSamachar