Varanasi: बीएचयू परिसर से साड़ी कारोबारी अगवा, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया, महिला से भी पूछताछ

वाराणसी के भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम के अपहरण मामले में पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। रविवार की शाम कारोबारी की स्कूटी को पुलिस ने बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर के सामने से बरामद किया। पुलिस की टीमें बीएचयू परिसर में लगे सीसी कैमरे खंगाल रही हैं। पुलिस के अनुसार, बीएचयू परिसर से ही उसके अगवा होने की आशंका है। वहीं, इस संबंध में एक महिला से भी पुलिस ने रविवार को पूछताछ की। सीसी कैमरे खंगालने पर लंका मालवीय चौराहा से बीएचयू गेट के अंदर परिसर में प्रवेश करते हुए कारोबारी की फुटेज पुलिस के पास आई है। कारोबार और रुपये के लेनदेन समेत अन्य पहलुओं पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। सिटी कमांड सेंटर से कैमरों को खंगाल रही पुलिस भेलूपुर पुलिस के अनुसार गौरीगंज निवासी महमूद आलम के मोबाइल सीडीआर को खंगालने पर उस दिन संपर्क में रहने वाले सभी लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। दो से तीन नंबरों पर कई बार बातचीत हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: बीएचयू परिसर से साड़ी कारोबारी अगवा, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया, महिला से भी पूछताछ #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #SareeBusinessman #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #SubahSamachar