Indore: सारिका के गीतों ने दी यादगार शाम ,प्रसन्ना ने दिलाई रफी की याद
इंदौर मेें सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, आशा भौसले, मो.रफी के कालजई गीतों से सजी महफिल यादगार रही।सर्द रात में मंगलवार को रवींद्र नाट्य गृह पुराने गीतों का गरमाहट बनी रही। इंदौर के बाद मुबंई में अपनी पहचान बनाने वाली सारिका सिंह ने मंच पर आमद दी और गीत तेरे साज का तेरी ही आवाज हूँ से शुरुआत की। फिर एक के बाद एक अलग अलग मूड के गीत सारिका ने गाए। दूरी न रहे कोई तुम इतने करीब आओ..गीत ने तालियां बटोरी, तो एक प्यार का नगमा हैगीत के शब्दों में खुद की जिंदगी खोज रहे थे। रोज रोज आँखों तले सारिका ने अलग अंदाज में पेश किया। इस गीत में संगत कलाकार ने बांसूरी भी बढि़या बजाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 14:41 IST
Indore: सारिका के गीतों ने दी यादगार शाम ,प्रसन्ना ने दिलाई रफी की याद #CityStates #Indore #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #AgEventsAndWeddingPlanners #AbhishekGawade #SubahSamachar