Mandi News: बरसात के बाद भी बंद हैं सरकाघाट की सड़कें
सरकाघाट (मंडी)। बरसात के बाद भी सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कें अब तक बंद पड़ी हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बाधित होने से आम जनता, स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को विशेष तौर पर परेशानी झेलनी पड़ रही है।रोपड़ी–पाटी–रिस्सा–चौरी सड़क, पाटी–कडोहल–दबारडू सड़क, टिक्कर–सन्दोह–कठोगण सड़क, भद्रवाड़–रिस्सा सड़क, कास–गोभड़ता सड़क, आबलागलू–चौक–तलवार–कैहरी–बलद्वाड़ा सड़क, धबोई–धनालग–चौंही–धरवासड़ा सड़क, त्रिफालघाट–बड़ौन–बटेडा–ठाणा–चौकी–कशमैला सड़क तथा खलयाणा–बछवाण–अलसोगी सड़क बंद पड़ी है।सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लोग अपने घरों को लौट रहे हैं लेकिन गांवों की जर्जर और टूटी सड़कों के कारण उन्हें भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से तत्काल सड़कें दुरुस्त करने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:27 IST
Mandi News: बरसात के बाद भी बंद हैं सरकाघाट की सड़कें #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar