Govinda: जब टिकट के भी नहीं थे पैसे तब सिखाया डांस, फिर गोविंदा की गुरु दक्षिणा ने बचाई सरोज खान की जान
सरोज खान ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं को डांस सिखाया है। वह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर में से एक मानी जाती थी। अपने समय में वह इंडस्ट्री की बेस्ट कोरियोग्राफर थी। भले ही उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स को डांस की ट्रेनिंग दी हो लेकिन गोविंदा उनके सबसे फेवरेट थे। अपने डांस के लिए मशहूर अभिनेता गोविंदा सरोज खान को अपना गुरु मानते थे। एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरोज खान ने गोविंदा को बिना पैसे लिए डांस सिखाने के बारे में बताया था और किस तरह गोविंदा ने अपनी गुरु दक्षिणा दी वह भी। आइए जानते हैं। बिना पैसे के सिखाया डांस सरोज खान का पुराना इंटरव्यू जो कि वायरल हो रहा है। उसमें उन्होंने गोविंदा के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। "गोविंदा जी ने मुझे शुरू से ही कहा, 'मास्टर जी, मैं विरार से बिना टिकट के आता हूं। मेरे पास आपको देने के लिए पैसे नहीं हैं। मैंने उनसे कहा, क्या मैंने आपसे पैसे मांगे जब आप स्टार बन जाएंगे तब मैं आपसे पैसे मांगूंगी। वह मान गए और बाद में उन्हें ब्रेक मिल गया।" यह खबर भी पढ़ें:Ranveer Allahbadia:अब कॉमेडियन विपुल गोयल ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद पर उड़ाया मजाक, बोले- आपको तो मजा आया गोविंदा ने कैसे दी अपनी गुरु दक्षिणा दिवंगत सरोज खान ने यह भी याद किया कि कैसे गोविंदा ने अपना वादा कभी नहीं भुलाया। और जब उन्होंने पैसे कमाने शुरू किए तो अपनी गुरु दक्षिणा भी दी। सरोज खान ने बताया, "एक दिन एक 10 साल का बच्चा मेरे पास आया और मुझे एक लिफाफा दिया। मैं स्टूडियो में बैठी थी। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं सरोज खान हूं और जब मैंने हां कहा तो उसने मुझे लिफाफा देते हुए कहा, 'ये ची ची भैया ने दिया है।' लिफाफे पर गुरु दक्षिणा लिखा था। उसमें 24,000 रुपये थे और कागज पर लिखा था, अब मैं गुरु दक्षिणा दे सकता हूं।" यह खबर भी पढ़ें:Mahakumbh:बेटी राशा के साथ महाकुंभ पहुंचीं रवीना टंडन, रवि किशन ने भी लगाई परिवार के साथ त्रिवेणी में डुबकी सरोज खान की बीमारी में की मदद गोविंदा का प्यार और सम्मान सिर्फ गुरु दक्षिणा ही नहीं था। अभिनेता ने सरोज खान की तब भी मदद की जब वह गंभीर रूप से बीमार थीं और आर्थिक संकट से जूझ रही थीं। उस समय को याद करते हुए उन्होंने कहा, "समय बीतता गया। मैं देवदास की 'डोला रे डोला' कर रही थी और मैं बहुत बीमार पड़ गई। मैं अस्पताल में भर्ती हुई और डॉक्टरों ने कहा कि मुझे बचाया नहीं जा सकता। तभी गोविंदा रात में आए और मेरी बड़ी बेटी को एक पार्सल दिया और कहा, सरोज जी से कहो कि उनका बेटा आ गया है। उस पार्सल में मेरे इलाज के लिए 4 लाख रुपये थे। यही उनकी परवरिश है। मेरी एकेडमी भी गोविंदा की वजह से ही शुरू हुई। सरोज खान ने साल 2020 में 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:34 IST
Govinda: जब टिकट के भी नहीं थे पैसे तब सिखाया डांस, फिर गोविंदा की गुरु दक्षिणा ने बचाई सरोज खान की जान #Bollywood #Entertainment #National #SarojKhan #Govinda #SubahSamachar