Hisar News: ई टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन ने हांसी में शुरु किया धरना,15 दिन का दिया अल्टीमेटम
हांसी (हिसार)। ग्राम पंचायतों में दो लाख से अधिक के कार्यों की ई-टेंडरिंग करवाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ हांसी सरपंच एसोसिएशन ने धरना देकर नारेबाजी की। सरपंचों ने कहा कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।सरपंचों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हैं। तय समय में मांगों को पूरा नहीं किया तो बीडीपीओ ब्लॉक की तालाबंदी करने का काम करेंगे। सरपंच प्रदीप व सुरेंद्र गहलोत ने कहा कि ग्राम पंचायतों को 20 लाख रुपये तक के कार्य करवाने की छूट दी जाए। 20 लाख से ऊपर के कार्यों की ई-टेंडरिंग होनी चाहिए। सरकार ने ग्राम पंचायतों की इस मांग को जल्द मानने का काम नहीं किया तो हरियाणा की सभी सरपंच एसोसिएशन संगठित होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। सरपंच सुरजीत गुर्जर ने कहा कि सरपंच नववर्ष की शुरुआत आंदोलन के साथ कर रहे हैं। ई-टेंडरिंग के माध्यम से विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं रहती। ठेकेदार अपनी मनमर्जी से आधा-अधूरा काम करके भाग जाते हैं। कई उदाहरण गांवों में देखने को मिल रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र पुट्ठी मंगल खां ने कहा कि सरकार सरपंचों को प्रदर्शन के लिए उकसा रही है। मांगों को 15 दिनों में पूरा नहीं किया तो बीडीपीओ ब्लॉक को ताला लगाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:42 IST
Hisar News: ई टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन ने हांसी में शुरु किया धरना,15 दिन का दिया अल्टीमेटम #Protest #Sarpanch #ETendering #SubahSamachar