Haryana: ई-टेडरिंग के खिलाफ सरपंच लामबंद, आज से प्रदेश के बीडीपीओ कार्यालयों को जड़ा जाएगा ताला

हरियाणा मेंई-टेंडरिंग के खिलाफ प्रदेश के सरपंचों ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के गृह क्षेत्र टोहाना से विरोध का बिगुल बजा दिया है। शहर के डांगरा रोड स्थित बाईपास रोड पर पैराडाइज पैलेस में प्रदेश भर के सरपंचों का रविवार को महापंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता गांव समैन के सरपंच रणवीर सिंह ने की। इस दौरान सरपंचों ने संयुक्त रूप से तीन बड़े फैसले लिए, जिनमें 23 जनवरी को टोहाना के बिढाईखेड़ा में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की प्रगति रैली में सीएम को काले झंडे दिखाए जाएंगे, सोमवार से प्रदेश के बीडीपीओ कार्यालयों पर ताला जड़ा जाएगा और सभी 22 जिलों से 22 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जो आगे इस आंदोलन को लीड करेगी। 1600 से अधिक सरपंच व आठ हजार से अधिक लोग रहे उपस्थित इस सरपंच महापंचायत में प्रदेश के जिले कैथल, भिवानी, करनाल, पानीपत, पलवल, महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद, अंबाला, रोहतक, चरखीदादरी सहित प्रत्येक जिलों से 1600 से अधिक पंचायतों के सरपंच व पंचों सहित आठ हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सरपंचों ने ई-टेंडरिंग के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। सरपंचों ने कहा कि जो मंत्री सरपंचों को चला हुआ कारतूस कह रहा था, उसे पता चला गया है कि प्रदेश के सरपंच बम हैं। 73वें संशोधन को पढ़ो और संघर्ष करो इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जींद से अनिल कुमार ने कहा कि एक महीने तक पंचायत के काम सरपंच बंद कर देंगे तो सरकार घुटनों पर आ जाएगी। आने वाले 2024 वर्ष में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने हैं, छोटी सरकार के पास केंद्र व प्रदेश सरकार को आना पड़ेगा। इस समय नौजवान सरपंच चुनकर आए हैं, तो लोगों की उम्मीद भी ज्यादा है। रिटायर्ड आईजी रणबीर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों को छोटी सरकार इसलिए कहा जाता है, क्योंकि गांव के सरपंच जमीनी स्तर पर विकास कार्य करवाता है। अब अपनी मांग पीएम, सीएम और डीएम के समक्ष मांग रखो, अपने अधिकार 73वें संशोधन को पढ़ो और समझो उसके बाद क्रांति आएगी। रूट किया गया था डायवर्ट सरपंचों के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन व गुप्तचर विभाग की टीमें पूरी तरह से सतर्क देखी गई। पल-पल की रिपोर्ट सरकार तक पहुंचाई जा रही थी। पुलिस प्रशासन द्वारा हिसार बाईपास रोड स्थित कार्यक्रम स्थल को जाने वाले रोड से रूट को डायवर्ट किया गया था ताकि किसी को परेशानी न आए। प्रशासन द्वारा हिसार रोड तथा डांगरा रोड पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे तथा वाहनों को अलग रास्तों से निकाला जा रहा था। पुलिस की टीम मैरिज पैलेस के बाहर भी तैनात रही जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: ई-टेडरिंग के खिलाफ सरपंच लामबंद, आज से प्रदेश के बीडीपीओ कार्यालयों को जड़ा जाएगा ताला #CityStates #Fatehabad #Tohana #SarpanchSammelan #ETendering #HaryanaGovernment #SubahSamachar