21 या 22 सितंबर कब है सर्व पितृ अमावस्या? जानें कुतुप व रौहिण मुहूर्त का समय

Sarva Pitru Amavasya 2025: पितृ पक्ष हिंदू धर्म में एक अत्यंत पावन और श्रद्धा से परिपूर्ण समय होता है, जिसमें हम अपने पूर्वजों को स्मरण करते हुए उनका तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करते हैं। यह 15 दिवसीय अवधि हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा से अश्विन मास की अमावस्या तक चलती है। इस वर्ष पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर 2025 से हो रही है। Pitru Paksha 2025:जानिए क्या होता है पितृदोष और इसे दोष दूर करने के सरल उपाय इस दौरान विशेष रूप से सर्वपितृ अमावस्या, जो इस वर्ष पितृ पक्ष का अंतिम दिन है, अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधिपूर्वक किए गए कर्म और श्रद्धा से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और वे अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं। यदि आप इस दिन कुछ विशेष कार्य करते हैं, तो पितरों की कृपा प्राप्त हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। Pitru Paksha 2025:पितृ पक्ष में अवश्य लगाएं ये तीन पेड़-पौधे, पूर्वजों का मिलेगा विशेष आशीर्वाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




21 या 22 सितंबर कब है सर्व पितृ अमावस्या? जानें कुतुप व रौहिण मुहूर्त का समय #Predictions #National #SarvaPitruAmavasya2025 #PitruPaksha2025 #Mahalaya2025 #SarvaPitruAmavasyaVidhi #SarvaPitruAmavasyaNiyam #SarvaPitruAmavasyaKiskaShradhKare #SubahSamachar