Ayodhya News: फिर लाल निशान से ऊपर पहुंची सरयू, तराई में मची हलचल
अयोध्या। बरसाती पानी और पहाड़ी इलाकों से लगातार आ रहे तेज बहाव के कारण सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के लाल निशान को पार कर गया है। नदी के उफान ने तराई के गांवों में हलचल मचा दी है। निचले इलाकों में बसे लोग घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को विवश हो रहे हैं। जलस्तर बढ़ने से सरयू किनारे बसे गांवों में कटान का खतरा भी मंडराने लगा है। कई जगह खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें डूबने लगी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तटबंध मजबूत करने और राहत कार्य तेज करने की मांग की है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार शाम 06:00 बजे सरयू का जलस्तर 92़ 88 मीटर रिकॉर्ड किया गया जो कि लाल निशान 92़ 73 मीटर से 15 सेमी ऊपर है। हालांकि जलस्तर में व़ृद्धि का क्रम खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर पहुंचकर ठहर गया है। तटीय इलाकों में कटान का खतरा बढ़ गया है। बढ़ते पानी को देखकर लोग सहमे हुए हैं। बाढ़ खंड के अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर पर लगातार नज़र रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेज दी गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 21:00 IST
Ayodhya News: फिर लाल निशान से ऊपर पहुंची सरयू, तराई में मची हलचल #SaryuAgainReachedAboveTheRedMark #ThereWasCommotionInTheTeraiRegion #SubahSamachar