MP News: सतना में 84 हजार की अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, रामपुर बघेलान से अमरपाटन लाई जा रही थी खेप

सतना जिले में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। अंग्रेजी गोवा शराब की खेप रामपुर बघेलान से अमरपाटन लायी जा रही थी, पुलिस ने तस्कर को दबोच कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत करीब 84 हजार रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को एक स्कॉर्पियो कार (क्रमांक एमपी 19 सीए 7399) से अवैध शराब तस्करी के लिए ले जाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की तलाश शुरू की। इस दौरान जब कार निकली तो पुलिस ने पीछा करते हुए कार को कर्पवाह गांव के मोड़ के पास पकड़ लिया। जांच के दौरान पुलिस को कार से अवैध शराब की 14 पेटियां मिली हैं। वहीं, प्रिंस प्रताप सिंह नाम के एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। कार से बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 84 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।अमरपाटन टीआई संदीप भारती ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार से अवैध शराब अमरपाटन लाई जा रही है। कार्रवाई करते हुए 14 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब जब्त की गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: सतना में 84 हजार की अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, रामपुर बघेलान से अमरपाटन लाई जा रही थी खेप #CityStates #ViralVideos #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar