Satna: डीई को धमकी, कहा- पैसा दो नहीं तो बचोगे नहीं, कब्जा जमाए बैठे ASI से सरकारी आवास खाली करवाया गया
सतना बिजली विभाग के डीई को जान से मारने की धमकी और लगातार प्रताड़ित करने के आरोप पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें आफताब राइन को आरोपी बनाया गया है। आरोपी के खिलाफ मामले से संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है। सतना बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता (डीई) अमित केवट द्वारा सतना सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें अमित केवट को जान से मारने की धमकी और लगातार मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज, मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, दिसंबर महीने में आरोपी आफताब राइन की गोमती पर बिजली विभाग ने दिसंबर महीने में एक कार्रवाई की थी, जिसमें अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन किया गया था। विभाग की ओर से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस कार्रवाई को रोकने के लिए आरोपी लगातार डीई पर दबाव बना रहा था। इस दौरान वह विभागीय कार्यालय में घुसकर भी अमित केवट को जान से मारने की धमकी देता था और लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से भी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। लिहाजा, अमित केवट की तरफ से कोतवाली थाने में आफताब राइन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत पर मामले से संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। ASI से सरकारी आवास खाली करवाया सतना पुलिस ने पुलिस लाइन के सरकारी आवासों को खाली कराने की कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल की मदद से आवासों को खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मंगलवार को सतना पुलिस लाइन स्थित एक आवास को खाली कराया गया, जिसमें एएसआई रामेंद्र सिंह जिनका साल 2021 में रायपुर कर्चुलियान रीवा ट्रांसफर हो गया था। बावजूद इसके पिछले दो साल से अवैध रूप से सरकारी आवास पर उनके परिवार कब्जा था। विभाग की ओर से छह बार उन्हें नोटिस दी गई, जिसमें मकान खाली कराने के लिए कहा गया। लेकिन एएसआई ने कब्जा नहीं छोड़ा। लिहाजा, पुलिस बल के साथ मकान को खाली कराने की कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे 20 आवास हैं, जिनमें पुलिस विभाग के उन अधिकारी कर्मचारियों का कब्जा है, जिनका ट्रांसफर सतना जिले से दूसरे जिले में हो चुका है। उन सभी को पूर्व में ही नोटिस जारी कर दी गई है। जल्द ही उन मकानों को भी खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, खाली हुए मकानों को अन्य पुलिस कर्मियों को अलॉट किए जाएंगे, जो वर्तमान में सतना में पदस्थ हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 21:54 IST
Satna: डीई को धमकी, कहा- पैसा दो नहीं तो बचोगे नहीं, कब्जा जमाए बैठे ASI से सरकारी आवास खाली करवाया गया #CityStates #MadhyaPradesh #सतनान्यूज #मध्यप्रदेशन्यूज #सतनापुलिस #सतनाबिजलीविभाग #एएसआईसरकारीआवास #क्राइमन्यूज #SatnaNews #MadhyaPradeshNews #SatnaPolice #SatnaElectricityDepartment #AsiGovernmentHouse #CrimeNews #SubahSamachar