Satta Ka Sangram: सिवान के शख्स ने सीएम नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही, राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गईं। मंगलवार को अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' सिवान की धरती पर पहुंचा। जहां सिवान के मतदाताओं का मिजाज जानने की कोशिश की गई। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर सिवान की जनता ने खुलकर बात की। सिवान के एक वोटर ने तेजस्वी यादव के नौकरी देने को लेकर तारीफ की। तो नीतीश कुमार की योजनाओं की भी लोगों ने तारीफ की। सिवान के एक व्यक्ति ने कहा कि तेजस्वी यादव के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी भरोसा है। नीतीश कुमार हर चीज में अच्छा काम किए हैं। लेकिन नीतीश कुमार एक चीज गलत कर दिए, जिससे सभी बच्चों का भविष्य खराब हो गया। उन्होंने सीएम नीतीश के शराबबंदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दारू बंद करवा दिए, जो अच्छा काम करता था, वो भी दारू लाकर बेंच रहा है। इसके अलावा नीतीश कुमार ने सभी काम अच्छा किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने स्कूल दिया, बच्चों को साइकिल दिया। बच्चों के लिए सबकुछ किया है। सीएम नीतीश के कामों की तारीफ करते हुए सिवान के शख्स ने कहा कि लाइट अच्छा रहता है। नीतीश कुमार की सरकार में ही बिहार में बिजली की स्थिति सुधरी है, नहीं तो हम लोग बचपन में देखें हैं कि पांच-पांच दिन लाइट नहीं है। नीतीश कुमार के जैसा मुख्यमंत्री हो ही नहीं सकता है। नीतीश कुमार ने पूरे बिहार के लिए काम किया है। नीतीश कुमार ने रोड बनवा दिया है। घर-घर पानी पहुंचा दिया है। लोगों ने नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की। आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 14 नवंबर को मतगणना होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satta Ka Sangram: सिवान के शख्स ने सीएम नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की #CityStates #National #SattaKaSangram #SattaKaSangramInSiwan #Siwan #NitishKumar #BiharElection #TejashwiYadav #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar