Bareilly News: सट्टा माफिया तन्नू का किला ढहेगा, संपत्ति चिह्नीकरण शुरू

बरेली। आत्मसमर्पण कर जेल गए सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू की संपत्ति का चिह्नीकरण शुरू हो गया है। तन्नू व उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की संपत्ति भी खंगाली जा रही है। पुलिस को चकमा देने वाले तन्नू को पुलिस रिमांड पर भी ले सकती है। कम उम्र में सट्टा माफिया तन्नू ने करोड़ों रुपये की संपत्ति बना ली है। सूत्र बताते हैं कि सट्टा, जुआ, नशा जैसे अवैध कामों के लिए चर्चित गंगापुर बस्ती निवासी तन्नू ने कई मकान खरीद रखे हैं। कार्रवाई से बचने के लिए कुछ बेनामी संपत्ति रिश्तेदारों के नाम भी कर रखी है। इसलिए एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने तन्नू के खिलाफ 28 मई को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी थी। इस मुकदमे की विवेचना फिलहाल इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह कर रहे हैं। गिरोह का सरगना विनय व गुर्गे नितिन और राहुल भी जेल में हैं। जबकि, गिरोह का एक सदस्य व तन्नू का साढ़ू भगवान स्वरूप उर्फ लाले जमानत पर बाहर है। केवल तन्नू ही वांछित चल रहा था। अब वह भी सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है। ऐसे में पुलिस ने प्रशासन व संबंधित विभागों की टीम के साथ तन्नू, उसके गिरोह के सदस्यों, परिवार व रिश्तेदारों की संपत्ति चिह्नित करनी शुरू कर दी है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही संपत्ति चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। संपत्ति को प्रशासन जब्त कर लेगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सट्टा माफिया तन्नू का किला ढहेगा, संपत्ति चिह्नीकरण शुरू #SattaMafiaTannu'sFortWillBeDemolished #PropertyMarkingBegins #SubahSamachar