Box Office Report: चौथे दिन भी रही 'पठान' की चांदी, 'थुनिवु'-'वारिसु' के कलेक्शन में भी आया उछाल

इस वक्त अगर किसी से फिल्म और सिनेमा की बात की जाए तो 'पठान' का नाम खुद जुबां पर आ जाएगा। आखिर शाहरुख खान की यह फिल्म कमाल ही ऐसा कर रही है। 'पठान' को रिलीज हुए आज पांचवा दिन है। अगर इसके पिछले चार दिनों के कलेक्शन पर बात करें तो इसने ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं, 'पठान' से अगले दिन रिलीज हुई फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' इसके सामने पानी भरती नजर आ रही है। हालांकि, सिनेमाघरों में पहले से लगीं साउथ की दो फिल्में-'थुनिवु'-'वारिसु' की कमाई में एक बार फिर उछाल देखा गया है। आइए जानते हैं शनिवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 07:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Box Office Report: चौथे दिन भी रही 'पठान' की चांदी, 'थुनिवु'-'वारिसु' के कलेक्शन में भी आया उछाल #Bollywood #National #SaturdayBoxOfficeReport #Pathaan #GandhiGodseEkYudh #Varisu #Thunivu #SubahSamachar