Shani Ast: जल्द ही शनि होने जा रहे हैं अस्त, इन चार राशि के जातकों को हो सकती है परेशानी

Shani Asta 2025:नवग्रहों में शनि ऐसे ग्रह हैं जिसकी गति सबसे धीमी होती है। शनि देव सामान्य तौर पर एक राशि में लगभग ढाई वर्ष रहते हैं। इस वजह से उनके परिवर्तन का दीर्घकालिक और गहरा प्रभाव पड़ता है। जब शनि अशुभ स्थिति में होते हैं, तो वे जीवन में बहुत बड़े उलटफेर कर सकते हैं। इस समय शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और फरवरी माह के अंत में वो अस्त हो जाएंगे। शनि इस दौरान 40 दिनों तक अस्त रहेंगे, और कुछ राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, परिवार आदि पर नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। इसलिए इस दौरान इन राशि के जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। जब कोई ग्रह सूर्य के बहुत निकट पहुंचता है, तो उसकी तेज रोशनी के कारण वह अस्त हो जाता है, जिससे उसकी शक्ति कम हो जाती है और वह अशुभ फल देने लगता है। कुछ राशियों पर अस्त ग्रह का प्रभाव अधिक नकारात्मक होता है। शनिदेव 28 फरवरी, 2025 से अस्त अवस्था में जाएंगे। उनकी यह अस्त अवधि कुल 40 दिनों की होगी। शनिदेव 9 अप्रैल, 2025 उदित होंगे। शनि अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे है और वे इसी राशि में अस्त और उदित होंगे। बता दें कि शनि साल 2025 में 29 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। Mauni Amavasya 2025:मौनी अमावस्या पर जरूर लगाएं 5 डुबकी, जानें प्रत्येक डुबकी का महत्व और विधि Lucky Rashiyan:फरवरी के पहले सप्ताह में इन चार राशियों की चमक सकती हैं किस्मत, बन रहा है गजकेसरी राजयोग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shani Ast: जल्द ही शनि होने जा रहे हैं अस्त, इन चार राशि के जातकों को हो सकती है परेशानी #Predictions #National #ShaniDev #ShaniAsta #ShaniAsta2025 #ShaniAstaEffects #ShaniAstami #ZodiacSigns #SubahSamachar