Dehradun News: श्रद्धा के साथ मनाई सत्य सांई बाबा की जयंती

चकराता। ग्राम ओली में श्रीसत्य सांई सेवा समिति ओली के माध्यम से सत्य सांई बाबा की 100वीं जयंती श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः नगर कीर्तन से हुई। इसके पश्चात भक्तों ने भजन-कीर्तन और आरती में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में बाबा के आशीर्वाद स्वरूप भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सूरज प्रकाश, जयपाल सिंह, बलदेव सिंह, अरविंद सिंह, सोनी, कुंदन सिंह, नंदलाल खन्ना, दिनेश सिंह आदि समेत भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: श्रद्धा के साथ मनाई सत्य सांई बाबा की जयंती #SatyaSaiBaba'sBirthAnniversaryCelebratedWithReverence #SubahSamachar