Banda News: सत्यम पटेल व अनुपम गुप्ता बने विजेता

बांदा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 जनवरी से चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में एकल स्पर्धा का फ़ाइनल गणतंत्र दिवस पर हुआ। बालक एकल वर्ग में सत्यम पटेल ने कृष्ण सिंह गौतम को 22-20, 17-21, 23-21 से हराकर विजेता बने। बालिका वर्ग में अनुपमा गुप्ता ने अर्कजा पटेल को 21-10, 21-06 से हराकर जीत हासिल की। उधर स्टेडियम में ही जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव शिवकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, शिक्षक डॉ. इंद्रवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में बांदा छात्रावास, कृषि विश्वविद्यालय बांदा, बड़ोखर खुर्द, स्टूडेंट क्लब बांदा की टीमों ने प्रतिभाग किया। फ़ाइनल में छात्रावास की टीम ने 25-22, 25-16, 25-20 से स्टूडेंट क्लब को हराकर जीत हासिल की। मुख्य अतिथि डिप्टी कलक्टर/क्रीड़ा अधिकारी नमन मेहता ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार सौंपे। रेफरी वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशीष यादव समेत उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा, डॉ. इंद्रवीर सिंह रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Badminton Banda news



Banda News: सत्यम पटेल व अनुपम गुप्ता बने विजेता #Badminton #BandaNews #SubahSamachar