जरा ध्यान दें: सॉस आपकी सेहत के लिए हो सकता खतरनाक, केमिकल रिएक्शन से फैक्टरी में काम कर रहे दो मजदूर बेहोश
राजधानी लखनऊ में शनिवार को शाम करीब 5.00 बजे बिजनौर के मुल्लाही खेड़ा स्थित सॉस फैक्टरी में काम कर रहे दो मजदूर केमिकल रिएक्शन से बेहोश हो गए। मजदूर उन्नाव के सोहरामऊ निवासी बबलू (35) और किशन (32) हैं। पुलिस ने साथी मजदूरों की सहायता से दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां उनकी हालत गंभीर है। कृष्णानगर के एलडीए कॉलोनी निवासी अंकुर सडाना की मुल्लाही खेड़ा में फैक्टरी है। फैक्टरी में टोमैटो, चिली और सोया सॉस बनाया जाता है। शनिवार की शाम मजदूर टैंक की पुताई कर रहे थे। तभी सॉस में मिलाने वाले केमिकल रिएक्शन से बबलू और किशन अचानक बेहोश होकर गिर गए। साथी मजदूर फैक्टरी में ताला लगाकर भाग निकले मजदूरों ने घटना की जानकारी फैक्टरी मालिक को दी। फैक्टरी मालिक ने पुलिस के साथ दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं साथी मजदूर फैक्टरी में ताला लगाकर भाग निकले। इंस्पेक्टर बिजनौर शिव शंकर महादेवन ने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है। पड़ताल की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:00 IST
जरा ध्यान दें: सॉस आपकी सेहत के लिए हो सकता खतरनाक, केमिकल रिएक्शन से फैक्टरी में काम कर रहे दो मजदूर बेहोश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar