Tehri News: टेबल टेनिस युगल में सौरभ और शौर्य की जोड़ी रही प्रथम

श्री कुंजापुरी मेला समिति की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता संपन्ननरेंद्रनगर (टिहरी)। 49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में मेला समिति की ओर से आयोजित बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हो गई। पुरुष वर्ग की ओपन एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अध्ययन उनियाल प्रथम और अमित प्रजापति द्वितीय रहे। ओपन पुरुष युगल वर्ग में अमित सरियाल व अभिनव की जोड़ी प्रथम और सुजीत व संभव द्वितीय रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में सौरभ कैंतुरा पहले और गौरव चौहान दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन अंडर-19 बालक युगल वर्ग में सौरभ कैंतुरा व शौर्य कैंतुरा प्रथम रहे। जबकि सुजीत और निखिल की जोड़ी द्वितीय रही। अंडर-14 बालक वर्ग एकल में ओमलकी पुंडीर पहले और सक्षम पुंडीर दूसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस ओपन पुरुष एकल वर्ग में सुमित जोशी प्रथम, रोहित दूसरे स्थान पर रहे। पुरुष ओपन युगल वर्ग में हेमराज व नरेंद्र नेगी की जोड़ी ने रोहित कैंतुरा और गौरव पुंडीर को हराया। 14 वर्ष बालक एकल वर्ग में अरण्य उनियाल प्रथम, आरव शर्मा द्वितीय रहे। युगल वर्ग में आरव शर्मा व देवांश डबराल प्रथम, सक्षम कैंतुरा व अनिकेत डबराल द्वितीय रहे। बालिका एकल वर्ग में काव्य बेंजवाल पहले और हरिप्रिया सेमवाल दूसरे स्थान पर ही। बालिका युगल वर्ग में काव्या व प्राप्ति जोशी प्रथम, हरिप्रिया व यशविता नेगी द्वितीय रहे। बोरा रेस में अक्षत पहले व साहित्य भंडारी दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में श्रेया पहले और आयुषी दूसरे स्थान पर रही। चम्मच रेस में ताशवी प्रथम, आराध्य द्वितीय रही। बालक वर्ग में आयुष प्रथम, अक्षत द्वितीय रहे। 6- 8 की बोरा रेस में भोगपुर की संस्कृति प्रथम रही। बालक वर्ग में सक्षम पुंडीर पहले अजय खत्री दूसरे स्थान पर रहे। बोरा रेस में अक्षत प्रथम, साहित्य भंडारी द्वितीय रहे। बालिका वर्ग की बोरा रेस में श्रेया पहले, आयुषी दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग प्राथमिक विद्यालय कुमार खेड़ा की परी पहले स्थान पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की सानिया दूसरे स्थान पर व डोईवाला की संवि रावत तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में अक्षत उनियाल साहित्य भंडारी सूर्यांश चौहान तीनों माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकेडमी के छात्रों ने बाजीमारी। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की सृष्टि दूसरे, माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकेडमी की रिमशा तीसरे स्थान पर रहे। 6 से 8 आयु बालक वर्ग में सक्षम पुंडीर पहले और अजय खत्री दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में सुमित जोशी और अमित प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: टेबल टेनिस युगल में सौरभ और शौर्य की जोड़ी रही प्रथम #SaurabhAndShaurya'sPairCameFirstInTableTennisDoubles #SubahSamachar