सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: पैर पीछे की तरफ मोड़े... दिल के अंदर तक थे जख्म; बर्बरता देख डॉक्टर भी सन्न रह गए

सौरभ राजपूतका जिस बेरहमी से कत्ल किया गया, उसे देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरत में हैं। दो दिन हो गए, मगर उनके जहन में अब भी सौरभ का शव घूम रहा है।चाकू के तीन वार उसके दिल पर किए गए। इससे दिल क्षतिग्रस्त था।पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया। लोग यह देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। दरअसल, पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। इससे धड़ चौड़ा लग रहा था। सिर अलग था। लोगों की जुबान पर यह सवाल था। लोगों ने इस बारे में आपस में बात भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: पैर पीछे की तरफ मोड़े... दिल के अंदर तक थे जख्म; बर्बरता देख डॉक्टर भी सन्न रह गए #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutMurderCase #SaurabhMurderCaseMeerut #MuskanRastogi #CrimeNews #MeerutCrimeNews #SubahSamachar