109 दिन पहले लापता हुई थी सौरभी: अभी तक सुराग न मिलने से मां का बुरा हाल, बताया यूपी कनेक्शन, पढ़ें
कोरबा में 14 साल की मासूम सौरभी चौहान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के 109 दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से मां का रो-रो कर बुराहाल है। लापता की माँ साधना चौहान ने बताया कि खरमोर में वह अपने एक बेटा और एक बेटी के साथ निवास करती है जहां उसके पति उसे पारिवारिक विवाद के चलते छोड़ दिए हैं किसी तरह वह मजदूरी और लोगों के घर में बर्तन धोकर अपने और अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। उसकी बेटी खरमोर स्थित आत्मानंद विद्यालय में कक्षा नवी की छात्रा है। उसकी बेटी मोबाइल के जरिए यूपी में रहने वाले युवक के संपर्क में आ गई और उससे बातचीत करने लगी। मना करने के बावजूद भी वह नहीं मानती थी चोरी चुपके बातचीत कर रही थी। चार माह पहले वह रोज की तरह बर्तन धोने किसी दूसरे के घर गई हुई थी जब वापस लौटी तो घर पर नहीं थी। उसे लगा कि अपने सहेलियों के साथ कहीं आसपास गई होगी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची तब उसने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की जहां सूचना देने के चार माह बाद भी अब तक उसकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। इसकी शिकायत उसने इससे पहले भी सिविल लाइन थाना में दर्ज करा है और कई बार सिविल लाइन थाना का चक्कर भी काट चुकी है लेकिन आज इतने दिनों बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। अपनी बेटी की तलाश करने के लिए वह अपने रिश्तेदारों और उसके सहेलियों से भी पूछताछ कर चुकी है लेकिन पता नहीं चल सका है। साधना चौहान ने बताया कि यूपी में रहने वाले युवक ने उसकी बेटी को अपने साथ लेकर गया होगा इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस में इस वक्त के नंबर सहित कराया है, लेकिन अब तक पुलिस उसकी बेटी को ढूंढने में कोई मदद नहीं कर रही है जिसके चलते आज उसे दर-दर भटकना पड़ रहा है। महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी बेटी की तलाश कर गर्मी से करें और उसे सकुशल वापस लौटा दे। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सिविल लाइन में गुमशुदगी दर्ज कराया गया है जहां नाबालिग की तलाश की जा रही है। नियमित रूप से पुलिस थाने से संपर्क करें और अपनी बेटी की गुमशुदगी के मामले में हुई प्रगति की जानकारी पुलिस नही ले रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:07 IST
109 दिन पहले लापता हुई थी सौरभी: अभी तक सुराग न मिलने से मां का बुरा हाल, बताया यूपी कनेक्शन, पढ़ें #CityStates #Korba #KobaraNews #KobaraNewsToday #SubahSamachar