Hamirpur (Himachal) News: सौरव राणा ने जीता 2022-25 बैच के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार
हमीरपुर । होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर का स्नात्कोत्सव बुधवार को आयोजित किया गया, जिसमें स्टर्लिंग रिजॉर्ट्स मनाली के जनरल मैनेजर रवि कुमार मुख्यातिथि के रूप में और इसी कंपनी के एग्जीक्यूटिव शैफ राजिंद्र कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि आज के दौर में नियमित शिक्षा के साथ-साथ दक्षता हासिल करना भी समय की आवश्यकता है। दूरदृष्टि व सकारात्मक प्रवृृत्ति ही आपको दूसरों से अलग करती है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ उद्यमिता विकसित करें और व्यवसाय की दिशा बदलकर नए आयाम स्थापित करने में जुट जाएं। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी प्रशिक्षुओं को पुरस्कार वितरित किए। सौरव राणा को बीएससी एच एंड एचए 2022-25 बैच का सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दिया गया। अक्षय ठाकुर को मिक्सोलोजी क्लब, द्विज घूमंता को गुरमय क्लब, सौरव राणा को आतिथ्यम और यश त्यागी को सजाकार क्लब के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए धुव्राक्ष जंदरोटिया को प्रथम, साक्षी को द्वितीय व अमित काशिव को तृतीय स्थान पर लिए पुरस्कृत किया गया। द्वितीय वर्ष की कनिका बनियाल को प्रथम, मनीष रावत को द्वितीय व अंश पुरी को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रथम वर्ष के प्रियांशु शर्मा व सागर वीका को प्रथम, कशिश भरöाज को द्वितीय व माहुल राणा को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शन में राहुल चौहान को प्रथम, पार्थ शर्मा को द्वितीय व शगुन को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। डिप्लोमा फूड एंड बीवरेज में विनय ठाकुर को प्रथम, शगुन को द्वितीय व अनिल कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में संस्थान के विभागाध्यक्ष श्रीपुनीत बंटा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में विद्यार्थियों ने हिमाचली लोकनृत्य, भंगड़ा और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब वाहवाही लूटी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 19:11 IST
Hamirpur (Himachal) News: सौरव राणा ने जीता 2022-25 बैच के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar