जोशीमठ बचाओ आंदोलन: नदी किनारे बनेगी सुरक्षा दीवार, भू-धंसाव से प्रभावित एक-एक मकान का किया गया निरीक्षण

नगर में हो रहे भू-धंसाव की रोकथाम के लिए बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एक-एक मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को सुरक्षा के तहत अलकनंदा किनारे करीब डेढ़ किमी लंबी सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इंजीनियरों की निगरानी में तुरंत नगर में सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जोशीमठ नगर में हो रहे भू-धंसाव का निरीक्षण किया। डीएम ने भू-धंसाव से प्रभावित एक-एक मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जोशीमठ में ड्रेनेज प्लान के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार करने और जल्द से जल्द सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही मारवाड़ी से विष्णुप्रयाग तक करीब डेढ़ किमी क्षेत्र में नदी क्षेत्र से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए आपदा न्यूनीकरण में सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव देने को कहा। इंजीनियरों से परामर्श लेकर तात्कालिक तौर पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। ये भी पढ़ेंAstrology:परीक्षा में चाहिए अच्छे अंक तो उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पढ़ें, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र इस दौरान जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, एसडीएम कुमकुम जोशी, भूगर्भ विशेषज्ञ दीपक हटवाल, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार डिमरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी और तहसीलदार रवि शाह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जोशीमठ बचाओ आंदोलन: नदी किनारे बनेगी सुरक्षा दीवार, भू-धंसाव से प्रभावित एक-एक मकान का किया गया निरीक्षण #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #SaveJoshimathMovement #SecurityWall #UttarakhandNews #SubahSamachar