Sawai Madhopur: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चोरी हुई लग्जरी कार जयपुर में बरामद, शातिर वाहन चोर पुलिस हिरासत में

जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चोरी हुई टाटा हैरियर कार को जयपुर से बरामद कर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी को चोरी हुई थी। गिरफ्तार आरोपी सवाई माधोपुर जिले के निवासी हैं और लंबे समय से लग्जरी कारों की चोरी में लिप्त थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गंगापुर सिटी सदर थाना क्षेत्र निवासी दिलीप उर्फ कुंजी और वजीरपुर निवासी कुंजीलाल मीणा के रूप में हुई है। ये दोनों बेहद शातिर वाहन चोर हैं और जयपुर से चोरी की गाड़ियों से सवाई माधोपुर आते थे। यहां वे विशेष सॉफ्टवेयर, लैपटॉप और टूलकिट का उपयोग करके लग्जरी कारों की चोरी को अंजाम देते और फिर फरार हो जाते थे। बाद में ये चोरी की गाड़ियां अन्य राज्यों और ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों पर बेच दी जाती थीं। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा सवाई माधोपुर के अलावा जयपुर से भी तीन लग्जरी कारें चोरी की गई थीं, जिन्हें जयपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी दिलीप पर विभिन्न थानों में वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत सात मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पुलिस उसके साथी कुंजीलाल के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। पुलिस अब इन आरोपियों से चोरी की गई अन्य गाड़ियों और उन्हें खरीदने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रही है। पूछताछ के दौरान और भी वाहन चोरी की वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sawai Madhopur: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चोरी हुई लग्जरी कार जयपुर में बरामद, शातिर वाहन चोर पुलिस हिरासत में #CityStates #Rajasthan #HousingBoardColony #LuxuryCar #VehicleThief #PoliceCustody #SawaiMadhopurPolice #KotwaliPoliceStation #GangapurCitySadarPoliceStation #SuperintendentOfPolice #SubahSamachar