Sawai Madhopur News: हत्या के मामले में फरार दो आरोपी हिरासत में, बारात में सीट पर बैठने को लेकर चले थे चाकू

जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना पुलिस ने नीमली रोड पर एक शादी समारोह के दौरान बारातियों के बीच सीट को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल मीना ने बताया कि 30 नवंबर को नीमली रोड स्थित एक शादी समारोह में देवली (जिला टोंक) से बारात आई थी। बाराती खाना खाकर बस में बैठ रहे थे, तभी सीट को लेकर बारातियों के दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी हो गई, जिसमें मनोज रैगर पुत्र बद्रीलाल रैगर निवासी देवली (टोंक) गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में एक अन्य बाराती रवि पुत्र जगदीश रैगर निवासी देवली (टोंक) भी घायल हुआ था। ये भी पढ़ें:Rajasthan Crime:झुंझुनूं में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, पत्नी और उसका कथित प्रेमी गिरफ्तार घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया। तकनीकी और भौतिक सुरागों के आधार पर टीमों ने दीपक बैरवा पुत्र सुरेश बैरवा को बस स्टैंड टोंक से और मनोज मीना पुत्र जगदीश मीना निवासी बंगाली कॉलोनी देवली, जिला टोंक को देवली से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 05:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sawai Madhopur News: हत्या के मामले में फरार दो आरोपी हिरासत में, बारात में सीट पर बैठने को लेकर चले थे चाकू #CityStates #SawaiMadhopur #Rajasthan #SawaiMadhopurNews #TwoArrestedInMurderCase #CaseOfSittingOnSeatInWeddingProcession #StabbingAtWedding #KotwaliPoliceStationOfficer #Deoli #Tonk #TakenOnRemand #SubahSamachar