Sawan 2025: इस साल कब से शुरू होगा सावन ? यहां जानें तिथि और महत्व
Sawan 2025 Date: हिंदू धर्म में भगवान शिव को प्रेम और शक्ति के रूप में पूजा जाता है, उनकी कृपा से अकाल मृत्यु का भय समाप्त और आत्मबल और साहस मिलता है। मान्यता है कि महादेव की आराधना और उन्हें केवल और केवल जल चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है, साथ ही सभी तरह की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती हैं। धार्मिक ग्रंथों में भोलेनाथ की उपासना का महत्व देखने को मिलता है और माना जाता है कि उन्हें प्रसन्न करने से माता पार्वती का आशीर्वाद भी साधक को प्राप्त होता है। लेकिन शिव भक्ति में लीन होने के लिए सावन माह सबसे शुभ माना गया है। शास्त्रों के अनुसार सावन भोलेनाथ का प्रिय माह है और इसमहीने में पूरी सृष्टि की कमान स्वयं महादेव ही संभालते हैं। इसलिए इस अवधि में उनकी पूजा-पाठ का भव्य आयोजन किया जाता है। इसके अलावा शिव भक्त देशभर में कांवड़ यात्राएं व झांकियां भी निकालते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल कब से सावन माह की शुरुआत हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 11:33 IST
Sawan 2025: इस साल कब से शुरू होगा सावन ? यहां जानें तिथि और महत्व #Festivals #National #Sawan2025 #Sawan2025Date #Sawan2025StartDate #SawanSpiritualSignificance #SawanKabHai #SawanKaMahatva #SawanKaMahatvaInHindi #SubahSamachar