Panipat News: माघ मास में सावन जैसी बारिश

पानीपत। माघ मास में पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को सावन जैसी तेज बारिश हुई। तड़के करीब तीन बजे शुरू बारिश रूक-रूक कर पूरा दिन चलती रही। जिले में औसतन 20 एमएम बारिश दर्ज की। सबसे अधिक मतलौडा में 29, समालखा में 24, पानीपत में 20, बापौली में 13 और इसराना में 11 एमएम बारिश दर्ज की। हवा की गति बढ़कर करीब 24 किलोमीटर प्रतिघंटे दर्ज की। अधिकतम तापमान एक साथ छह डिग्री घटकर 16 पर आया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकरि छह डिग्री दर्ज किया। शनिवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। तापमान में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे तेज बारिश शुरू हुई। बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश और हवा की तेज रफ्तार होने से तापमान में कमी आई और ठंड बढ़ी। शुक्रवार को हवा की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रति घंटा रहने से अधिकतम तापमान में छह डिग्री की कमी आई जिससे अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आने से छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। तापमान में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। किसानों को इस समय फसलों में सिंचाई करने से बचना चाहिए।बॉक्सगेहूं और सरसों सहित दूसरी फसलों के लिए सोना इस मौसम की बारिश गेहूं और सरसों सहित दूसरी फसलों के लिए सोना बनकर बरसी। जिले में करीब 85 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल है। गेहूं की फसल के लिए पानी की जरूरत थी। पिछले दिनों तापमान बढ़ने से गेहूं उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई थी लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश फसलों में खाद की तरह काम करेगी। बारिश से गेहूं और सरसों उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे। खलीला निवासी रमेश कुमार और शमशेर ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है। इससे अब बढ़वार तेज होगी। बॉक्सशहर में जगह-जगह ठहरा पानी शहर में पानी निकासी के दावे 20 एमएम बारिश में ही खुल गए। जीटी रोड समेत हर गली व सड़क पानी जमा हो गया। सेक्टर-12 में ठेकेदार की लापरवाही के चलते सीवर लाइन में एक गाड़ी धंस गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद धक्का लगाकर गाड़ी को बाहर निकाला। वहीं सड़कों पर पानी जमा होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रमेश और कृष्ण ने बताया कि थोड़ी सी बारिश का पानी भी नहीं निकल पाया। पूरा दिन सड़कों पर पानी जमा रहा।बॉक्सपूरे दिन प्रभावित रही बिजली बारिश के चलते शुक्रवार को बिजली पूरा दिन प्रभावित रही। शुक्रवार तड़के बारिश शुरू होते ही शहर समेत पूरे जिले की बिजली बंद हो गई। इंसुलेटर में नमी आने और केबल बॉक्स में फाल्ट आना बड़ा कारण रहा। करीब आठ घंटे तक बिजली प्रभावित रही। गोहाना रोड स्थित 132केवी पावर हाउस की बिजली सप्लाई फेल हो गई। इसका कारण केबल बॉक्स फाल्ट आना पाया गया। इससे असंध रोड, गोहाना रोड, देवगिरी, केवी जाटल रोड और मॉडल फीडर की बिजली प्रभावित रही। 33केवी गोहाना रोड का केबल बाॅक्स फट गया। इसके साथ पूरा दिन लाइनों में फाल्ट रहा। बिजली निगम के सुविधा केंद्र में पूरा दिन में करीब एक हजार शिकायत आई। बिजली निगम की टीम दिनभर शिकायतों के समाधान में लगी रही। यहां इतनी बारिश दर्ज की खंड बारिश (एमएम)पानीपत 20 समालखा 24इसराना 11 बापौली 13 मतलौडा 29नोट : बारिश का आकड़ा प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। -----------------------------------दिन अधिकतम/न्यूनतम तापमानशुक्रवार 14/6 शनिवार 16/4 रविवार 16/3 सोमवार 17/4 मंगलवार 18/7 बुधवार 17/7 वीरवार 17/6

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: माघ मास में सावन जैसी बारिश #Sawan-likeRainInTheMonthOfMagh #SubahSamachar