Jalandhar News: बेअदबी मामले में फंसे बाजवा व डीसी को एससी आयोग ने किया तलब
तरनतारन उपचुनाव-भाई जैता जी व श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की तस्वीर की बेअदबी का मामला-आयोग ने लिया स्वयं संज्ञान, 10 व 17 नवंबर को पेश होने के आदेश---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। तरनतारन उपचुनाव के दौरान पंजाब में बेअदबी के एक और मामले को तूल मिल गया है। इस पर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा व तरनतारन के डीसी को तलब कर लिया है। दोनों आयोग के समक्ष पेश होकर इस बेअदबी मामले में जवाब देंगे। दरअसल, विगत दिवस तरनतारन में एक उपचुनाव के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने एक बड़ा बैनर मंच के पीछे लगाया था। इस बैनर में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शीश लिए भाई जैता जी की तस्वीर छपी थी। इस तस्वीर के ऊपर विभिन्न वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के फोटो लगा दिए गए। दिल्ली से पिता का शीश पंजाब लाने पर दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने भाई जैता जी को रंगरेटा गुरु का बेटा कहकर संबोधित किया था। दरअसल, रंगरेटा पंजाब में मजहबी सिख समुदाय है। इसलिए इसे अनुसूचित जाति आयोग ने इस भाई जैता जी व श्री गुरु साहिब की बेअदबी माना है। आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि कोई भी नेता भाई जी व गुरु साहिब से ऊपर कैसे हो सकता है। इस जनसभा के आयोजकों को इस बात गंभीरता रखनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस जनसभा नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा संबोधित कर रहे हैं इसलिए इसे बेअदबी मानते हुए उन्हें 10 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है।इसके अतिरिक्त, तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर को भी 17 नवंबर को तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि यह बेअदबी आदर्श आचार संहिता व एससी/एसटी एक्ट,1989 का उल्लंघन है। इसलिए वे अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि उन्होंने इस मामले में समय रहते क्या कार्रवाई की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 22:00 IST
Jalandhar News: बेअदबी मामले में फंसे बाजवा व डीसी को एससी आयोग ने किया तलब #SCCommissionSummonsBajwaAndDCInSacrilegeCase #SubahSamachar
