Rajasthan Crime: असली सोने का टुकड़ा दिखाकर बेच देता था चमचमाती ईंटें, ठग गिरोह का मुख्य आरोपी अरबाज गिरफ्तार
दौसा सदर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली सोने से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भाण्डारेज क्षेत्र में नाकेबंदी कर मुख्य आरोपी अरबाज मेव को गिरफ्तार किया। इस तरह देता था वारदात को अंजाम पुलिस के अनुसार, आरोपी कम कीमत पर सोना बेचने का झांसा देकर लोगों को फंसाता था। वह शुरुआत में असली सोने का टुकड़ा दिखाकर भरोसा दिलाता और सौदा पक्का होने पर पैसे लेकर असली की जगह नकली सोने की ईंट थमा देता। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से दो नकली सोने की ईंटें, एक असली सोने का छोटा टुकड़ा और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई। यह भी पढ़ें-कफ सिरप से मौत पर सियासत:बच्चों के मरने पर स्वास्थ्य मंत्री ने ठहराई माताओं की जिम्मेदारी, बेनीवाल क्या बोले साथी फरार, गिरोह का नेटवर्क उजागर थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि भाण्डारेज रोड पर सरकारी अस्पताल के पास पुलिस को देखकर आरोपी का एक साथी मौके से भाग निकला, जबकि अरबाज को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी का नाम चवन मेव बताया। उसने कबूला कि वह अपने गांव के साथियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी की जेब से नकली सोने की ईंटों के साथ हस्ताक्षरशुदा 500 रुपये का नोट भी बरामद हुआ। पुलिस की सख्ती, जांच जारी पुलिस ने आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर नकली और असली सोने के टुकड़े व स्विफ्ट कार जब्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह भी पढ़ें-कफ सिरप से बच्चों की मौत मामला:खांसी की दवा Dextromethorphan को सरकार ने दी क्लीन चिट, भरतपुर में एक और मौत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 12:54 IST
Rajasthan Crime: असली सोने का टुकड़ा दिखाकर बेच देता था चमचमाती ईंटें, ठग गिरोह का मुख्य आरोपी अरबाज गिरफ्तार #CityStates #Crime #Dausa #Rajasthan #DausaNews #SubahSamachar