Delhi NCR News: क्यूआर कोड स्कैन करिये और भरिए चालान

- क्यूआर कोड से पेमेंट होते ही सिस्टम अपडेट हो जाएगा- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया सिस्टमअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान भुगतान को आसान बनाने के लिए नया सिस्टम लॉन्च किया है। अब लोग क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत चालान भर सकते हैं। पेमेंट तुरंत सिस्टम में अपडेट हो जाएगा। दिल्ली में सिस्टम अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा। सफल होते ही इसे पूरी दिल्ली में शुरू किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त एस के सिंह ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य जनता की सुविधा बढ़ाना और भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाना है। पुराने सिस्टम में बार-बार पोर्टल पर जाना या लोक अदालत में इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब पूरा सिस्टम इंटीग्रेटेड होने से लंबित चालानों की संख्या घटेगी और प्रोसेस तेज होगा। अभी एसबीआई बैंक ने पांच मशीनें दी हैं। अभी ये ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है। अगर ये सिस्टम सफल हुआ तो यह जल्द ही पूरी दिल्ली में लागू होगा।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार पहले लोग बार-बार पोर्टल पर जाते थे या लोक अदालत में अपनी बारी का इंतजार करते थे। कई बार भुगतान के बाद भी सिस्टम में अपडेट होने में समय लग जाता था। अब सिस्टम पूरी तरह इंटीग्रेटेड है, जिससे प्रक्रिया सरल होगी और लंबित चालानों की संख्या भी घटेगी। अब ट्रैफिक पुलिस वाले चालान जारी करते समय आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजते हैं। अगर आप तुरंत पेमेंट करना चाहें तो पुलिस वाले एक क्यूआर कोड जेनरेट करते हैं। आप बस अपने यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे या पीएटीएम से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर लें और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे ही पेमेंट सफल होता है वैसे ही सिस्टम में अपडेट हो जाता है और रसीद भी मिल जाती है। यह सब कुछ सेकंडों में हो जाता है।पेमेंट कंफर्म होने पर मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगादोनों तरीकों में पेमेंट की स्टेटस सरकारी वेबसाइट पर तुरंत अपडेट हो जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी है। केवल आधिकारिक पोर्टल या कोर्ट वेबसाइट के जरिए ही चालान का भुगतान करें। इस सिस्टम से लोगों की परेशानी कम होगी और कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ेगा। पारदर्शिता भी आएगी, क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो जाएगा। दिल्ली में पिछले लाखों चालान और नोटिस पेंडिंग है। अब यह सिस्टम बैकलॉग कम करने में भी मदद करेगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: क्यूआर कोड स्कैन करिये और भरिए चालान #ScanTheQRCodeAndPayTheChallan #SubahSamachar