Hamirpur (Himachal) News: नादौन की 591 बेटियों को दी छात्रवृत्ति, 40 की शादी पर दिया शगुन

नादौन(हमीरपुर)। महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठकें नादौन में आयोजित हुईं। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नादौन राकेश शर्मा ने की। समितियों के सदस्य सचिव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। एसडीएम ने कहा कि नादौन खंड में 290 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छह माह से छह वर्ष तक के 6072 बच्चों तथा 972 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार प्रदान किया जा रहा है। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 12.19 लाख रुपये की एफडी 59 बेटियों के नाम की गई है। इसी योजना के अंतर्गत 591 बेटियों को 8.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अतर्गत 37 पात्र लड़कियों के विवाह के लिए 18.87 लाख रुपये, मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत 40 लड़कियों के विवाह पर 12.40 लाख रुपये की राशि जारी की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के 47 बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 4000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। 18 से 27 वर्ष के आयु वर्ग के 39 पात्र युवाओं को भी इस योजना से लाभान्वित करने के लिए चिन्हित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नादौन की 591 बेटियों को दी छात्रवृत्ति, 40 की शादी पर दिया शगुन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar