छात्रवृत्ति घोटाला: हिमाचल प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के 266 संस्थान संदिग्ध, कल तय होंगे आरोप
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। 250 करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में हिमाचल समेत बाहरी राज्यों के 266 शिक्षण संस्थान संदिग्ध पाए गए हैं। इनमें से 17 संस्थानों की जांच पूरी हो चुकी है। अब इस घोटाले से जुड़े सीबीआई बनाम अरविंद राज्टा (चालान नंबर-1) मामले में 14 नवंबर को आरोप तय (चार्ज फ्रेमिंग) किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:48 IST
छात्रवृत्ति घोटाला: हिमाचल प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के 266 संस्थान संदिग्ध, कल तय होंगे आरोप #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalScholarshipScam #266InstitutesSuspiciousCbi #HiteshGandhiKcGroup #14NovChargesFramed #FakeStudentsScholarshipHimachal #250CroreScholarshipScam #HimachalCbiScholarshipProbe #SubahSamachar
