Agra: 270 स्कूलों ने नहीं किया छात्रवृत्ति सत्यापन... दो बार बढ़ी तारीख, अब कार्रवाई की तैयारी़

आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) द्वितीय विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 931 विद्यालयों में से लगभग 270 विद्यालयों ने अब तक छात्रवृत्ति सत्यापन से संबंधित जानकारी अपलोड नहीं की है। अब तक 359 विद्यालयों को नोटिस जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में नेशनल स्कॉलरशिप पॉलिसी (एनएसपी) और यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का सत्यापन अनिवार्य है। प्रक्रिया के तहत पहले छात्र अपने दस्तावेज विद्यालय में स्कॉलरशिप के मानक के आधार पर जमा करते हैं। इसके बाद प्रधानाचार्य स्तर से आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं। अपलोडिंग के बाद डीआईओएस कार्यालय से जांच की जाती है और अंतिम रूप से समाज कल्याण विभाग को डाटा भेजा जाता है, जिसके आधार पर छात्रवृत्ति स्वीकृत होती है। डीआईओएस ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के बावजूद कई विद्यालयों की ओर से लापरवाही और उदासीनता सामने आई है। समाज कल्याण विभाग से डाटा मांगा गया है, उसी के अनुरूप कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: 270 स्कूलों ने नहीं किया छात्रवृत्ति सत्यापन... दो बार बढ़ी तारीख, अब कार्रवाई की तैयारी़ #CityStates #Agra #ScholarshipVerificationDelay #AgraSchools #DiosNotice #NspPortal #UpScholarship #PendingVerification #छात्रवृत्तिसत्यापन #डीआईओएसआगरा #स्कूललापरवाही #नोटिसजारी #SubahSamachar